खखरेरू/ फतेहपुर
पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव हमराहिओं के साथ गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार हकीमपुर खंतवां मोड़ वहद ग्राम बैरी के पास से सुबह लगभग 7:25 बजे हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एच एस नं 1656अ ताहिर हसन उर्फ कंजा पुत्र अली हसन निवासी हकीमपुर खंतवां को एक 315 बोर के नाजायज तमंचा एवं एक 315 बोर की जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।