एटा! थाना पिलुआ क्षेत्र के बड़ागांव पुल के समीप बलेनो कार से टकराने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने कार सवार दम्पत्ति को जमकर पीटा थाना पिलुआ के बड़ागांव के समीप की घटना 50वर्षीय लगभग मोहन सिंह पुत्र कड़ेर सिंह निवासी कस्बा पिलुआ की मौके पर ही मौत हो गई एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर ही तत्काल ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिन्होंने कार सवार अंकुर एवं उसकी पत्नी प्रियंका कि मारपीट की जिसमें दोनों घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है आखिर घटना का मूल वजह क्या है इस पर जांच चल रही है घटना 12 फरवरी दिन बुधवार समय शाम के 7: बजे लगभग की बताई गई है