संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी , 12 फ़रवरी। माननीय सुश्री नीरज गौतम, सदस्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग कल दिनांक 13 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 10:45 बजे सर्किट हाउस / लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के भूमिहीनों के पट्टा आवंटन एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के थानावार लम्बित वादों की समीक्षा बैठक एवं विचार विमर्श करेंगे।
इसके पश्चात् माननीय सदस्या पूर्वाह्न 11:30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी द्वारा ग्रामीण स्टेडियम बैसुवा, टेरा कला वि०ख०-देवां में आयोजित 02 दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति खिलाड़ियों से परिचय भेटवार्ता एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। दोपहर 12:45 बजे वि०ख० देवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजीबपुर में समाज कल्याण द्वारा निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों से मुलाकात एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। दोपहर 13:45 बजे जिला कारागार बाराबंकी आगमन के साथ निरीक्षण एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बन्दियों से भेट मुलाकात एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।