खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के पनिहा बाबा नहर के किसान यूनियन के टिकैट ग्रुप की एक दिवसीय मासिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में किसानों ने नगर पंचायत क्षेत्र के दरियामऊ हरदासपुर रक्षपालपुर आदि गांवों में बन्दरों का आतंक काफी बढ़ गया है जो गांव के लोगों का आर्थिक व शारीरिक नुकसान हो रहा है तथा अन्ना जानवरों से भी किसान परेशान है किसानों की फसलें चट कर जाते हैं इन अन्ना जानवरों को गौशाला भेजा जाये तथा दरियामऊ से लेकर कनपुरवा तथा नहर की पटरियों की सफाई व्यवस्था कराई जाये किसानों ने इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है इस अवसर पर अशोक कुमार भैया लाल श्रीचन्द्र बिनीत धीरेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे