आदर्श पब्लिक स्कूल में आज ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सुपर 40 को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के अतिथि अभिलेख सर(ओलिंपियाड), प्रदीप तिवारी, अनिल शुक्ला (समाजसेवी) ने बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “इन बच्चों ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे विद्यालय व हथगांव का मान बढ़ाया है। भविष्य में यह और भी ऊंचाइयों को छुएंगे।”
प्रधानाचार्य विनती श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधक चंद्र कुमार सिंह गुड्डू भैया ने विद्यालय हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। “अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सबकी उपस्थिति और सहयोग से यह समारोह सफल हुआ है। हम सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी सहभागिता की और बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।
आदर्श परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहकर कार्यक्रम को गति देते रहे l