फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने के दौरान टैक्टर का अगला पहिया निकल कर बाइक चालक की गाड़ी से टकरा गया। जिससे तीनों बाइक सवार लोग सड़क पर गिर कर घायल हुए और चीख पुकार मच गया। आसपास के लोगों ने घायलों को एबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वही दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

थारियावं थाना क्षेत्र के सातों जोगा पलिया गांव निवासी सूरज दीन का 45 वर्षीय पुत्र छेदीलाल व बुद्ध का 60 वर्षीय पुत्र मोहन और कैलाश की 20 वर्षीय पुत्री फूलमती तीनों बाइक पर सवार होकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में इलाज करने जा रहे थे। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर नेशनल हाईवे पर पहुंचे। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने के दौरान ट्रेंक्टर का अगला पहिया निकल कर सड़क पर आ रही बाइक से टकरा गया।जिससे 55 वर्षीय मोहन निवासी औरई थाना थारियावं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और वही छेदीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि फूलमती निवासी औरई थानथारियावंकी की मामूली रूप से चोटिल हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल छेदीलाल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही मामूली रूप से घायल फूलमती को प्राथमिक उपचार कर घर जाने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here