संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

हैदरगढ़ बाराबंकी । तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के बहरामपुर में एक युवक की ट्रेन चपेट में आने से मौत हो गई।
तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के बहरामपुर गांव में एक युवक सुबह करीब 9.00 के लगभग अपने घर से निकला खेत देखने के लिये रेलवे लाइन के किनारे जाते वक्त युवक दिमाग से विछिप्त होने की वजह से ट्रेन को समझ न पाने से ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे युवक बजरंग रावत 42 वर्षीय पुत्र रामचंद्र रावत निवासी बहरामपुर के सिर में गंभीर चोट आ जाने से घटना स्थल पर मौत हो गयी, उक्त घटना की जानकारी जब ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया, शव बहरामपुर गांव पहुंचते ही ग्रामीण लोग इकठ्ठा हो गये और परिजनों ने शव को देख कर बिलख -बिलख कर रोने लगे, बजरंग रावत दिमाग से विछिप्त थे और इनका इलाज लखनऊ के अस्पताल से चल रहा था, मृतक बजरंग लाल रावत के पीछे चार नाबालिग बच्चों को छोड़ गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here