04/12/2024

विभाग द्वारा ग्रामीणों को दी गई प्राथमिक तात्कालिक राहत,एचटी लाइन शिफ्टिंग का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया

अगले कुछ दिनों में लाइन शिफ्ट कराने का अधिकारियों ने दिया भरोसा, प्राथमिक राहत से ग्रामीणों में खुशी का माहौल,प्रधान अध्यक्ष व अधिकारियों को आभार ब्यक्त किया

वो कहते हैं जहाँ मुखिया एक कर्मठ कुशल नेतृत्वकर्ता की भूमिका में हो वहाँ लोगों की समस्याओं का निवारण देर से ही सही परन्तु निवारण होना सुनिश्चित है आज उसी लोकोक्ति को सच रहीं सुजानपुर की ग्राम प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल जिन्होंने लम्बे समय से बिना रुके सतत् प्रयास और संघर्ष के परिणाम स्वरूप अपने ग्राम वासियों की जान माल की सुरक्षा प्रदान कराने हेतु प्राथमिक सफलता हासिल कर ली है बता दें कि जिले के ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम की बिजली समस्या का बहुचर्चित प्रकरण जहाँ लोगों के घरों और स्कूल के ऊपर से दौड़ रही जर्जर हाईटेंशन लाईन को प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल के अथक प्रयासों के उपरांत बुधवार को सीडीओ के सख्त निर्देश और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस गंभीर समस्या को संज्ञान मे लेते हुए बुधवार को सुजानपुर गाँव में जर्जर तारों को हटा कर तिगुनी क्षमता के नये तार व अधिकतम ऊँचाई के लोहे के राउंड पोल लगाए गए हैं जिससे खतरे से प्रभावित आबादी को तात्कालिक सुरक्षा प्रदान की जा सके इसी के साथ ही स्कूल के ऊपर के तार और बगल में रखे ट्रांसफर्मर को भी प्रतिस्थापित किया जा रहा है और घरों के ऊपर से गुजरी एचटी लाईन को हटा कर शिफ्टिंग का प्रस्ताव विद्युत विभाग की सर्वे टीम द्वारा शासन स्तर को भेजा गया है और अगले कुछ दिनों में स्थायी रूप से शिफ्टिंग का भरोसा दिलाया गया है जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर है और वो अपनी कर्मठ प्रधान सहित अधिकारियों का आभार ब्यक्त कर रहे हैं प्रधान हेमलता पटेल ने सीडीओ सहित सम्बंधित अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए लाईन शिफ्टिंग वादे के अनुरूप निश्चित समयावधि में कराये जाने की मांग की है प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने मीडिया बंधुओं का भी आभार ब्यक्त किया जिन्होंने इस लडाई में पूर्ण सहयोग किया इस दौरान विद्युत कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here