फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में तैनात अधीक्षक मनीष शुक्ला ने अपने ही केंद्र पर तैनात डाक्टर पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारी मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अधीक्षक मनीष शुक्ला का आरोप है कि केंद्र में तैनात डाक्टर सरल सोनी आए दिन नदारद रहते हैं। महीने में एक-दो दिन ही डॉक्टर सरल सोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं। अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना आने की वजह पूछी जाए तो अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों ना आने पर सरल सोनी को रजिस्टर में गैर हाजिर किया गया था। इसके बाद डॉक्टर सरल सोनी ने उन्हें फोन कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इससे पूर्व में भी अधीक्षक मनीष शुक्ला से डॉक्टर सरल सोनी कई बार अभद्रता कर चुका है। अधीक्षक का आरोप है कि उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी डॉक्टर सरल सोनी का पक्ष लेते हैं और उसे पर कार्यवाही नहीं करते हैं। यही कारण है कि बीते दो दिन पूर्व गैर हाजिर करने पर डॉक्टर ने अधीक्षक को फोन पर जमकर गाली गलौज की हैं।