फतेहपुर जनपद के देवीगंज अशोक नगर ओवर ब्रिज के पास उस समय हा हा कार मच गया जब अचानक ग्यारह हजार लाइन का विद्युत पोल एक ई रिक्शा चालक के ऊपर टूट कर गिर गया और कई मोटर साइकिल सवार भी चपेट में आ गए जिससे चीख पुकार मच गई और लोग लापरवाह विद्युत विभाग को कोसते रहे मुसाफिरों ने जानकारी देते हुए बताया कि गनीमत रही कि ग्यारह हजार लाइन में करंट नही दौड़ रहा था जिससेऔर बड़ा हादसा होने से टल गया वरना दर्जनों राहगीरों की जान भी जा सकती थी इतना बड़ा हादसा देख लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो और करीब बांदा सागर रोड एक घण्टे तक प्रभावित रहा बाद में विद्युत विभाग के कर्म चारियों ने जाकर लाइन और पोल को हटाया तब आवागमन पुनः चालू हुआ लेकिन विधुत विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली