💥

💥 जिम्मेदार सचिवो प्रधानों ने भारी झोली अपात्र लाभार्थियों की रही बल्ले बल्ले

💥 कई ग्राम सभाओं के ग्रामीण जिलाधिकारी से खोलेंगे भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा

💥कार्यवाही की रडार पर होंगे कई जिम्मेदार लापरवाह सचिव व जिम्मेदार अधिकारी

फतेहपुर । विजयीपुर विकासखंड के अधिकतर दर्जनों ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 23 24 के सापेक्ष पंचायतों में जमकर धांधली की गई है। जिसका खामियाजा आज गरीब पात्र लाभार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कई ग्राम पंचायतो में पात्र लाभार्थियों ग्रामीण के आरोप है कि अगली किस्त रोक देने का दबाव बना कर ग्राम प्रधानों ग्राम सचिवों व उनके गुर्गों द्वारा जमकर मोटी रकम वसूली की गई है। जिसके कारण पात्र लाभार्थियों के आवास आज भी अपूर्ण अधूरे पडे हैं। कड़ाके की सर्द में पीएम आवास मिलने के बाद भी अधूरी छत होने के कारण सैकड़ो परिवार पन्नी डालकर बसर कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जिओ ट्रैगिग करके आवासों का ब्योरा रिपोर्ट पूर्ण दिखा दिया गया है। लेकिन धरातल पर वास्तविकता बिल्कुल भिन्न है। अधिकतर ग्राम पंचायत का मीडिया पड़ताल पर आलम यह रहा कि ग्रामीण आवासों पर सचिव प्रधानों और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मिली भगत से जमकर अपात्र लाभार्थियों संपन्न परिवारों को भी सिस्टम के दम पर आवास मुहैया कराए गए। कई ग्राम पंचायतों में एक ही परिवार के अपात्र लाभार्थियों को पिता पुत्र भाई संयुक्त परिवार होने के बाद भी प्रत्येक को आवास मुहैया कराए गए। वहीं कुछ बेहद पात्र लाभार्थी गरीब परिवार चुनावी रंजिशों प्रधानों की साजिशों के कारण बेहद पात्र होते हुए भी अपात्र श्रेणी में शामिल करा अपनी धाक दिखाये । कुछ ग्राम सभा में आपात्रों को दिए गए आवासों का निर्माण कार्य ही नहीं हुआ। लेकिन जिम्मेदार सचिवों द्वारा अपात्र लाभार्थियों से साठ गांठ करके शासन और उच्च अधिकारियों को आवास पूर्ण होने की रिपोर्ट प्रेषित कर गुमराह करते हुए जमकर लंबा खेल खेला गया है। कहीं कोई ग्राम पंचायतों में धांधली की शिकायतें भी उच्च अधिकारियों को मिली है तो जिम्मेदार ब्लाक अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया। कई ग्राम पंचायतों में हुई धांधली को लेकर पंचायतो के ग्रामीण लामबंद हो ग्रामीण आवासों में हुई जमकर धांधली व साचिवो की लापरवाही मनमानी भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा जिलाधिकारी से मिलकर दर्द हकीकत बयां करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here