बस्ती-गौर। जनपद बस्ती के अन्तर्गत सरकार कि मुहिम पर चलाये जा रहे महात्मा गाँधी मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत के कामो को लेकर सरकार का प्रावधान है कि विकास कार्यो मे तेजी लायी जाये,और गांव के मजदूरो को गांव मे रोजगार दिलायी जाये-लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के संरक्षण मे जनपद के कुछ गावो में -मनरेगा कामो को लेकर सिर्फ कागजों मे काम कराया जा रहा हैं, और जिम्मेदारो के संरक्षण मे ही जमकर -भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है,
विकास खण्ड गौर के इटबहरा गांव को लेकर मनरेगा वित्तीय कार्य योजना को लेकरके चर्चाए बनी हुयी है, और-अनियमितता गमन और भ्रष्टाचारो कि मुहिम भी उजागर हो गयी है,लेकिन गौर विकास खण्ड के अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही नही किया जा रहा है और सहयोगी बनकर गमन किये हुये प्रधान से कंधे से कंधा मिलाने काम भी विकास खण्ड गौर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जबकि कमला सिंह के चक से लपेटू के दरवाजे तक मास्टरोल जारी करते हुये फसल ढुलाई का चकमार्ग निर्माण का काम दिनांक 28-05-2022से लेकर दिनांक-10-06-2022तक मास्टरोल जारी करते हुये -मनरेगा के जरीये काम कराया गया है एंव पेमेंट भी करवा लिया गया है,मात्र कुछ ही समय बाद मे चकमार्ग निर्माण कार्य और नाली खुदाई निर्माण का काम भी परिपूर्ण रूप से करा दिया गया है,लेकिन उसी लोकेशन पर उसी जगह पर वर्तमान समय मे नियमो के विरोध काम कराया जा रहा हैं, और-जमकर लुट खसोट किये जाने का काम किया जा रहा है
एक बर्ष पहले परिपूर्ण हुये नाली निर्माण कार्यो को लेकर वर्तमान समय मे अब मास्टरोल जारी किया जा रहा है और जारी मास्टरोल के अनुसार दिनांक 07-01-2025 को एक भी मजदूर काम पर उपस्थित नही था और न ही कोई काम कराया जा रहा है लेकिन NMMS के जरिये लगभग 19मजदूरो का फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा है और सगे संबंधियों एंव जन-प्रतिनिधियों को लाभ पहुचाया जा रहा है,और दुकानदारो एंव घर बैठी औरतो का नाम डालकर फर्जी हाजिरी लगाकर -मनरेगा मास्टरोल जारी किया जा रहा हैं भ्रष्टचार कि मुहिम पर मनरेगा वित्तीय कार्य योजनओं से लाखो करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है और जिम्मेदारो अपनी जिम्मेदारियो नकारते हुये भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है और जब इसकी सूचना डी.सी.मनरेगा से किया बिना कुछ जबाब दिये ही नकारते हुये काल डिस्कनेक्ट कर दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here