संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

हैदर गढ़ बाराबंकी। विद्युत वितरण खण्ड मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि०हैदरगढ़ बाराबंकी इ ० प्रदीप कुमार गौतम अधिशासी अभियंता ने समस्त बकाये दार सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 31.12.2024 को एकमुश्तसमाधान योजना का प्रथम चरण समाप्त हो रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं को सबसे अधिक छूट पाने का अन्तिम अवसर है।समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि कृपया अपने बकाया बिल का भुगतान कल तक अवश्य कर दें। योजना की अवधि31.01.2025 है परन्तु अधिकतम छूट के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक पंजीकरण अवश्य कराएं। यह भी अवगत कराना हैकि कल दिनांक 31.12.2024 को समस्त विभागीय काउन्टर देर रान्रि तक खुले रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here