थाना क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार निवास रेवना पश्चिम थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या का रहने वाला हूं कल सुबह पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी हरिओम, ओमकार ये दोनों लोग मेरी पुत्री खुशी को गाली देते हुए मारने को दौड़े तब मैंने चिल्लाया और मेरी आवाज सुनकर मेरी पत्नी और बड़ा लड़का वह मेरी छोटी बेटी नैंसी बचाव के लिए दौड़ी विपक्षीगण गाली गलौज देते हुए लात घुसो तथा लाठी डंडों से मराते हुए जान से मारने की धमकी भी थी जिससे मेरी पत्नी किरण मिश्रा मेरा बेटा कृष्ण मिश्रा व छोटी लड़की नैंसी को गंभीर चोटे आई हैं मैं थाने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दे