मंदिर बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, बजरंग दल संयोजक मौके पर पहुंचे, लिया जायजा

👉 प्रशासन से ओवरलोड ट्रक पकड़ कर कार्रवाई की मांग, अन्यथा छिड़ सकता है जन आंदोलन-सूत्र

👉 मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की मांग, नहीं तो थरियांव-असोथर रोड का होगा चक्का जाम- बजरंग दल

👉 ओवरलोड भारी -भरकम वाहनों की धमा-चौकड़ी असोथर क्षेत्र वासियों के लिए बनी मुसीबत

👉 आये दिन लगने वाला जाम का झाम बनता है मीडिया की सुर्खियां, फिर भी भी नहीं चेता प्रशासन

यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर नगर पंचायत के बौडर स्थित हनुमान मंदिर में बीते बुधवार की रात ओवरलोड मोरम लगे ट्रक ने मंदिर में टक्कर मार दिया था जिसकी वजह से मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस बात की जानकारी जैसे ही बजरंगियों को लगी तो आनन-फानन में मंदिर को जाकर देखा, उसके बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य को मामले से अवगत कराते हुए अपना रोष प्रकट किया। बजरंगियों का कहना है कि ओवरलोड ट्रक का पता लगाकर कार्रवाई की जाये तथा क्षतिग्रस्त मंदिर का पुनर्निर्माण भी कराया जाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना रहा की अगर प्रशासन द्वारा ट्रक को पकड़ कर कार्रवाई नही करता तथा मंदिर का पुनरुद्धार न कराया गया तो असोथर- थरियाव रोड का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जाएगा। बजरंग दल के नेताओं का यह भी कहना रहा की रामनगर कौहन से लेकर असोथर-थरियाव मार्ग पर भीषण जाम की समस्या नासूर बन चुकी है जिसका निस्तारण करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अगर जाम की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात ना मिली तो जन आंदोलन छोड़ा जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रखंड संयोजक शिवम मिश्रा विकास तिवारी नीरज सक्सेना आलोक कश्यप . अनिकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here