खागा- कोतवाली के मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के मंझिलगांव गांव रोड़ पर मंगलवार शाम को भट्टे के पास एक अधेड़ खून से लथपत पड़ा था जिसे किसी आज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया था सूचना मिल्ते ही मंझिलगांव चौकी पुलिस पहुंचकर उस अधेड़ को एम्बुलेन्स से अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होगयी जिसकी पहचान लोधेश्वर उर्फ लोद्धा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी एरायां के रूप में हुई।