👉 कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों का विद्यालय परिवार ने फूल माला पहना कर किया स्वागत

फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम हरिहरगंज में अभिभावक आचार्य विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शोभा सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व वंदन से हुई, इसके उपरांत विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत- सत्कार किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि जब तक अभिभावक व विद्यार्थी के मन में गुरुओं के प्रति श्रद्धा व विश्वास नहीं होगा तब तक शिक्षा फलवती नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने आग्रह किया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को कुसंस्कारों से बचाने के लिए घर के बड़े बुजुर्गों के पास बिठावें, उनसे अनुभव प्राप्त करने को कहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभिभावकों ने आज जो भी सुझाव व शिकायत किया है ,उसे मैं आदेश मानकर त्वरित निस्तारण का वृत लेता हूं,,
अध्यक्षता कर रहे शोभा सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अभिभावकों के घरों में रामचरितमानस की पुस्तक अनिवार्य रूप से हो, और उसका नियमित पाठ हो इससे सुसंस्कारों को विकसित करने में विशेष मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे
रघुवंशपुरम शाखा के प्रधानाचार्य शिव बाबू ने कहा कि जब तक शिक्षा के क्षेत्र में वीआईपी कल्चर खत्म नहीं होगा, तब तक संस्कारित शिक्षा देना संभव नहीं होगा ।कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी सक्षम, भुवन तिवारी, भूपेंद्र जी सहित भारी मात्रा में अविभावक व माताएं- बहने उपस्थित रहीं, प्रबन्धक जी ने अभिभावकों को अवगत कराया कि भगवान कामतानाथ की कृपा से विद्यालय को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की नवीन मान्यता भी प्राप्त हो गई है ,इस पर अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here