धाता/फतेहपुर:- धाता थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकरकिया गया सम्मानित संजय कुमार तिवारी अगस्त 2021 मे धाता थाना का चार्ज लिया थे अगस्त महीने मे धाता के गुङ ब्यापारी गुलजारी सिंह के यहां दिनदहाड़े धाता मे उनके आवास से नकदी व जेवरात समेत 17 लाख की सनसनीखेज चोरी हो गई थी तेजतर्रार इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी ने 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए जेवरात,व नगदी सहित एक अन्तरजपदीय शातिर अपराधी को जेल भेजा था खुलासे से पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई । साथ ही धाता पुलिस की भूरि- भूरि प्रशन्सा आम-जनमानस द्वारा की जा रही थी प्रभारी का नाम उतकृष्ट कार्य के लिए शासन को भेजा गया था जिन्हे डीजीपी ने आज फतेहपुर पुलिस लाईन मे गंणतंत्र दिवस के अवसर पर संजय कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here