ब्रेकिंग फतेहपुर
भाजपा नेता ने एसडीओ पर 15 दिन पूर्व पूरे गांव की बिजली आपूर्ति काटने का लगाया आरोप।
भाजपा नेता ने कहा कि जिसका बिल नहीं जमा उसका कनेक्शन काटे न कि पूरे गांव की।
बिजली विभाग किसी का कम बिल और किसी का ज्यादा बिल बनाकर कर्मचारियों से दबाव बनाकर कनेक्शन काटने का दबाव बना अवैध वसूली में जुटे हुए हैं।
एसडीओ की बत्तमीजी से भाजपाई नेताओं संग उपकेंद्र में धरने पर बैठने की कही बात – सूत्र
उपकेंद्र में भाजपा नेता के साथ गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद- सूत्र
मामले पर एसडीओ से दूरभाष जरिए संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका।
असोथर उपकेंद्र के एसडीओ और भाजपा नेता के बीच कहासुनी के आरोप का पूरा मामला।।