बलवान सिंह
बाराबंकी।सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज किशोर एंव डायट प्राचार्य हरिकेश यादव द्वारा एम ए, एम एस सी, एवं एम काम द्वितीय वर्ष के 311 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण एवं युवाओं को जागरूक करने हेतु टैबलेट एंव स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को जागरूक एंव सशक्त करने हेतु महत्वपूर्ण योजना है। इससे जागरुकता एंव सशक्तिकरण का प्रसार हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य हरिकेश यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि इस योजना से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा। छात्र छात्रायें अपनी आवाश्यकता अनुसार अपना विकास कर सकेंगें। इस मौके पर निदेशक अभिषेक शुक्ला, अभिनव शुक्ला, निदेशक सीतादेवी ला कालेज, डाॅ ओ पी राव, डाॅ धनंजय राय, प्राचार्य डी फार्मा, डाॅ अर्चना त्रिपाठी प्राचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सुरेश तिवारी, राम लखन अवस्थी, पंकज शुक्ला, पंकज तिवारी समेत सीतादेवी महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।