• कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर ले हिस्सा – शिव शंकर चौधरी (शाका)

कप्तानगंज,बस्ती। विकासखण्ड कप्तानगंज ग्राम पंचायत बिहरा में स्थिति मिनी स्टेडियम में 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सरदार पटेल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया है । सरदार पटेल संदेश यात्रा में सुबह 10 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी और शाम 06 बजे से सरदार पटेल संदेश यात्रा के सम्बंध में कार्यक्रम शुरू होगा । सरदार पटेल संदेश यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के द्वारा जीवन में किये गये संघर्षों के बारे में जानकारी देना है और अन्य जानकारी दे कर लोगों को जागरूक करना है । अच्छे विचारों को जीवन में उतारे और बुरे विचारों का त्याग करे । जिला पंचायत सदस्य कप्तानगंज प्रथम शिव शंकर चौधरी ऊर्फ शाका और प्रधान प्रतिनिधि सिकटिहवा दिनेश चौधरी के अथक प्रयास से कार्यक्रम आयोजित होगा । सरदार पटेल संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए शिव शंकर चौधरी ऊर्फ शाका ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया है । प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम शाम 06 बजे से शुरू होगा और लगभग 11 बजे तक रात्रि तक कार्यक्रम चलेगा । कार्यक्रम समापन के बाद सहभोज की भी व्यवस्था की गई है । प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौधरी ने कहा कि यदि 25 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम बिहरा में सरदार पटेल संदेश यात्रा कार्यक्रम सफल हुआ तो प्रतिवर्ष 25 अक्टूबर को सरदार पटेल संदेश यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने का क्रम जारी रहेगा । सरदार पटेल संदेश यात्रा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी , सतीश चौधरी , शिव प्रकाश चौधरी , आनंद राव , राजू चौधरी , सुरेश चौधरी , अवधेश वर्मा , पिंटू चौधरी आदि लोगों के द्वारा अथक प्रयास के साथ सहयोग भी किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here