ब्रेकिंग न्यूज
फतेहपुर ब्लॉक विजयपुर के किशनपुर रामलीला मैदान में अन्ना मवेशियों को गौशाला ना पहचाने पर रामलीला मैदान में घूमते हुऐ,नजर आ रहे हैं ऐसे में बताते चले कि इस समय किशनपुर में रामलीला का कार्यक्रम शुरू हो गया है इसमें अन्ना मवेशिया के कारण काफी समस्याएं देखनी पड़ रही हैं कहीं रोड में नजर आते हैं तो कहीं मेले में घूमते हुए ऐसे में रात में रोड में बैठने से दुर्घटना भी हो सकती हैं इसलिए कृपया करके इन जानवरों की व्यवस्था कराई जाए ताकि रामलीला मेले में कोई ऐसी दुर्घटना समस्या ना देखनी पड़े पूरा मामला ब्लॉक विजयपुर के किशनपुर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है