फतेहपुर दिव्यांग मेला/मेगा कैम्प में दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों हेतु चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि “एडिप योजनान्तर्गत” दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों के चिन्हाकन हेतु 28.12.2023 मूल्यांकन शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रेक्षागृह, कराया जाय। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो के चिन्हांकन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले सके, के लिए जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से खंड विकास अधिकारियो के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराए साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी वृद्धजनो/दिव्यांगजनों के बीच में शिविर के आयोजन का वृहद प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन/वृद्धजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में दिव्यांगजनो के दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी निगरानी बनाए रखे। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों/वृद्धजनो को नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में लाभार्थियों को आधार कार्ड, यू०डी०आई०डी० कार्ड, आय प्रमाण पत्र-जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22,500/- प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद (एम०पी०) / माननीय विधायक (एम०एल०ए०) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की नियमानुसार आवश्यकता होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।