संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के सातोंपीत गांव में 4/10/2024 दिन सुक्रवार को शाम पहर गांव के बाहर अचानक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई।।
जानकारी के अनुसार सांतो पीत गांव निवासी चांद मियां पटाखा बनाने का काम करता है जिसका उनके पास लाइसेंस भी है।आने वाले त्यावहारों को देखते हुए वह अपने बेटे आशियांन व अन्य लोगों के साथ गांव के बाहर पटाखा बना रहे थे ।। इसी काम करने के दौरान उनके कपड़ों में बारूद लग गई और वह वही कुल्हाड़ी से पटाखे की बाती काटने लगे जिसकी निकली चिंगारी से हुए धमाके में पिता पुत्र व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान संचालक चंदमिया के बेटे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने बेटे को पुलिस को बिना जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया।। और और गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद घायल चांद मियां की भी मौत हो गई।।
जिसकी जानकारी होने पर असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here