क्षेत्र की जनता को विद्युत पोल और कनेक्शन की समस्याओं से दिलाएंगे निजात
वार्ड में विद्युत पोल की समस्याओं को लेकर सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी से मिले सभासद मोहम्मद आफताब
वार्ड के विकास के लिए करूंगा चौमुखी विकास
फतेहपुर नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद से ही सभासद मोहम्मद आफताब अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर लगातार अधिकारियों के बीच जाकर समस्याओं से अवगत करा रहे हैं अभी कुछ दिन पहले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और ईओ अधिकारी को भी ज्ञापन देकर समस्या बताई आज अपने सभासद साथी के साथ कृष्ण बिहारी नगर के सभासद मोहम्मद अहमद उर्फ बिक्कू मामा, शांति नगर सभासद विवेक यादव के साथ मिलकर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी से अपनी अपने वार्ड की समस्याओं से रूबरू कराया सदर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द हर समस्याओं का निवारण किया जाएगा बातचीत के दौरान मोहम्मद आफताब ने बताया कि वारसी मैरिज हाल के पीछे लगभग डेढ़ सौ से 200 लोगों के विद्युत कनेक्शन नहीं है और पोल के ना होने से भी काफी समस्या होती हैं बस बॉस बल्ली के सहारे लोग अपने-अपने तार खींचकर घरों तक पहुंचा रहे हैं । विद्युत पोल के ना होने के पहले हो चुका है एक हादसा आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आज विद्युत अधिकारी को भी ज्ञापन देकर सभासद मोहम्मद आफताब ने बताया कि विद्युत अधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड नंबर 17 ज्वाला गंज, सभासद मोहम्मद आफताब, सभासद मोहम्मद अहमद, उर्फ ,बिक्कू मामा, सभासद विवेक यादव, के साथ तमाम साथी मौजूद रहे।