सम्रग विकास हमारी प्राथमिकता- सुनील सिंह ‘टिकू’

बस्ती। गुरूवार को आदर्श नगर पंचायत मुण्डेरवा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की कड़ी में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सफाई मित्र, स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी सफाई कर्मियों, कार्यालय स्टाफ, सभासदगण एवं अन्य नगर वासियों के स्वास्थ्य का प्रशिक्षण कर दवा वितरण किया गया।
नगर पंचायत मुंडेरवा के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। रक्तदान शिविर में नगर पंचायत मुण्डेरवा अध्यक्ष सुनील सिंह ‘टिकू’ ने कहा कि शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा किया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि नगर पंचायत मुंडेरवा में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं जिससे नागरिकों को असुविधा न होेने पाये।
कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि विज्ञान सिंह, सभासद आलोक चौधरी, राकेश सिंह, शिवम भट्ट, सुनील चौधरी, बजरंगी चौधरी, अभिषेक शुक्ल, सचिन चौधरी, राम बचन पाल, अंकित श्रीवास्तव, रोहित, जसवन्त, जितेन्द्र, बलवन्त राव, राम प्रकाश, हेमन्त, साबिर अली, अतुल पाल, सुजीत कुमार, ओम प्रकाश, कुलदीप सिंह, ओम प्रकट पाल आदि ने योगदान दिया।
नगर पंचायत मुण्डेरवा के कर्मचारी शिवम भट्ट, सुनील चौधरी, समाजसेवी सूर्यमणि पांडे आदि लोगों ने रक्तदान किया। नगर पंचायत मुंडेरवा के अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत 155 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने सफाई में सहयोग करने सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा न फैलाने हेतु अनुरोध किया गया। इस मौके पर अनेक सभासद और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here