ब्रेकिंग औंग/फतेहपुर
पैनम सरिया फैक्ट्री के इर्द-गिर्द अक्सर हाईवे पर गलत तरीके से खड़े करवाए जाने वाले वाहनों की वजह से काल के गाल में समा गई रोडवेज बस
हाईवे किनारे खड़े डंपर पर घुसी जनरथ रोडवेज बस मौके पर कंडक्टर समेत दो की मौत एवं सात घायल
मृतकों में कंडक्टर सर्वेश यादव पुत्र रामनंद यादव उम्र लगभग 40 वर्ष गोरखपुर निवासी तथा मोहित मिश्रा पुत्र रामनरेश मिश्रा थाना सचेंडी कानपुर नगर निवासी बताए जा रहे हैं
भोर पहर लगभग 3:00 बजे की घटना प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही थी रोडवेज बस
पूर्व में भी पैनम सरिया फैक्ट्री के इर्द-गिर्द गलत तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों की खबर को किया गया था प्रकाशित परंतु धन बल के प्रभावशाली व्यक्तियों के ऊपर शासन प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी कोई ठोस कार्यवाही
जनपद फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र का मामला