संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
कौशांबी/ कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव की एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फंदे से लटकता मिला है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता का लंबे समय से ससुराली जनों से विवाद चल रहा था विवाहिता ने ससुराली जनों पर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी लेकिन पंचायत के बाद विवाहिता को फिर ससुराल भेज दिया गया जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर निवासी प्रियंका देवी (26) वर्ष की शादी इसी थाना क्षेत्र के बरी पुर गांव निवासी कमलेश कुमार के साथ 6 वर्ष पूर्व हुई थी उसके 4 वर्ष का बेटा व 6 माह की बेटी भी है शादी के बाद से ही आएदिन विवाहिता का उत्पीड़न होता था गुरुवार की सुबह उसके पति कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगा लिया कमलेश कुमार का कहना है कि सुबह जब वह सोकर उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फाँसी के फंदे में झूल रही है उसके होश उड़ गए उसने शोर मचाया गॉव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और मृतक को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा व कोखराज पुलिस को सूचना दे दी गयी गौर करने वाली बात यह है कि लंबे समय से विवाहिता अपने मायके में रह रही थी लेकिन पंचायत के बाद मृतका कल ही अपने मायके से ससुराल आयी थी जहां बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।