संवाददाता महेश कुमार असोथर
असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पति के खाना मांगने पर पत्नी को खाना देने से इंकार करना महंगा पड़ गया। पति ने पत्नी की डंडे से धुनाई कर दी।
थाना क्षेत्र अंतर्गत घरवासीपुर गांव निवासी सीमा देवी पत्नी सुखराज पासवान ने बताया कि नशे की हालत में शाम को खाना मांग रहे थे। दूसरा काम करने के कारण मना कर दिया। पति ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति ने पत्नी को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से धुनाई कर दी। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पति पत्नी में खाना न देने को लेकर मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।