बस्ती। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र डिलिया बस्ती सदर के सभागार में शिक्षामित्रों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी पांच सितम्बर से लखनऊ में प्रस्तावित ईको गार्डन में धरने की सफलता के लिये रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर पांच सितंबर से लखनऊ में बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जो स्थायी समाधान होने तक जारी रहेगा।

अपने हक के लिए शिक्षमित्रों को धरने में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में कम मानदेय पर जीवन काटना मुश्किल हो गया है। बताया कि हजारों की संख्या में संख्या में शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से, रेल, बस आदि के द्वारा 5 सितम्बर को लखनऊ पुहंचेंगे। शिक्षा मित्रों के आन्दोलन को समर्थन देते हुये उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित करे और तत्काल प्रभाव से मानदेय में वृद्धि की जाय। बैठक में मुख्य रूप से शशिबाला सिंह, आरती देवी, बाबूलाल निषाद, रंजना सिंह, कंचन वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, सुधा जोखन प्रसाद, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, भरत जी शुक्ल, गीता दुबे, विजय बहादुर यादव के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here