8 गांवों के 1800 बीघे सरकारी जमीन नाम करा दी
जमीन को भू माफिया,बिल्डरों के नाम कर दी गई
लगभग 900 करोड़ रुपए की कीमती जमीन नाम की
सभी जमीन के 60 ऑर्डर भू माफिया के पक्ष में किये
एक ही दिन में 52 ऑर्डर तत्कालीन तहसीलदार ने किये
मामले में डीएम की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई है
शिकायत में तत्कालीन SDM,तहसीलदार पर आरोप
पेशकार,राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर भी आरोप
फूलपुर के झूंसी के 8 गांवों के सरकारी जमीन का मामला.