फतेहपुर। यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा परीक्षा केन्द्र राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज व अमर शहीद जोधा सिंह अटैया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारी गणो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अमर शहीद जोधा सिंह अटैया दरियांव सिंह मेडिकल कॉलेज’ पर बनें परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा में क्रियाशीलता देखी गई। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल अपर जिला अधिकारी अविनाश त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।