राधानगर क्षेत्र का पायल दवाखाना बना चर्चा का विषय
स्वास्थ्य विभाग की कृपा पर जिले भर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे नर्सिंग होम
फतेहपुर/रजनपद में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों ने शहर हो या कस्बा गली गली दुकानों की भरमार हो गया है! अवैध मेडिकल स्टोर तथा क्लीनिक तथा पैथोलॉजी अवैध नर्सिंग होम वह अवैध नर्सिंग होमो की मानो बाढ़ सी आई हुई है! खुलेआम मौत को दावत देने का कार्य करते हैं! ये अवैध नर्सिंग होम वही जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी आंखों में काला चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां पंजीकृत नर्सिंगहोमों का एक वर्ष पहले की आंकड़े की संख्या यदि गौर किया जाए तो समूचे जनपद में सौ से ऊपर नहीं है! परंतु जगह जगह बिना डिग्री, बिना पंजीयन, बिना मानक के संचालित हो रहे हैं! नर्सिंग होम व क्लीनिंक तथा पैथोलॉजी वही राधा नगर क्षेत्र में पायल दवाखाना राधा नगर अदौली रोड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है! विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पायल दवाखाना में गर्भवती महिलाओं के एबॉर्शन से लेकर अन्य ऑपरेशन के भी खुलेआम ठेके लिए जाते हैं! वही दवाखाना में लगे बोर्ड में पायल दवाखाना के संचालक द्वारा बिना पंजीयन कराएं धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है ! आने वाले मरीज के तीमारदारों से मोटी रकम वसूल कर उनकी जेब ढीली करने का काम बखूबी किया जाता है। और जिम्मेदार अधिकारी की सांठगांठ से अवैध दवाखाना चल रहे! और दवाखाना संचालन करने वाले डाक्टर साहब कहते हैं कि हमारी सेटिंग चल रही है!