फतेहपुर
यूपी हेड पवन कुमार श्री माली।
पुलिस ने दो पक्षों पर की शांति भंग की कार्यवाही
एक पक्ष को पुलिस ने थाने में बैठाया तो बजरंगदल सहित तमाम संगठनों ने थाने का किया घेराव।
एंकर-फतेहपुर में जयचंद किला(जयचंदी) में हिंदू संगठनों द्वारा झंडारोहण करने को लेकर विवाद बढ़ गया जहां पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्यवाही कर मामले को टालने का प्रयास किया गया तो एक पक्ष (हिंदू)लगातार किले पर तिरंगा फहराने की मांग पर अड़ा रहा तो पुलिस ने एक पक्ष से लगभग 8 लोगों को थाने में बैठा लिया जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने पंहुचकर जमकर बवाल काटा मामले की सूचना मिलते ही एडीएम फतेहपुर अविनाश त्रिपाठी व एडिशन एसपी विजय शंकर मिश्र सहित सीओ मौके पर पहुंचे और घंटों बातचीत के बाद लोगों को समझाइश का प्रयास कराया गया इस दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा 20 दिनों के भीतर किले की पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण के बाद षंसाक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही के आश्वासन पर राम भक्त शांत हुए वहीं भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी वृंदावन राय व राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा उच्चाधिकारियों के साथ कस्बे का भ्रमण कर शांति ब्यवस्था कायम की गई इस दौरान खागा भाजपा विधायिका कृष्णा पासवान भी मौजूद रहीं जिन्होंने र म भक्तों पर दोबारा अवैध रूप से कार्यवाही न करने की चेतावनी भी दी।
बाइट-कृष्णा पासवान विधायिका खागा (भाजपा)
बाइट-अविनाश त्रिपाठी एडीएम राजस्व विभाग फतेहपुर।