एमरजेंसी केस में मरीज राज कुमार पुत्र भैरो प्रसाद निवासी खागा फतेहपुर हैं मरीज जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है मरीज को ब्लड की कमी है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तुरंत ए बी पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन जिला अस्पताल में एबी पॉजिटिव ब्लड भी नही था जिससे मरीज के अटेंडर उनके बेटे अरविंद कुमार काफी परेशान थे तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर मिला और अटेंडर अरविंद कुमार ने सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से बात की और अपनी परेशानी बताई तुरन्त सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते ही शिव गुप्ता जो कि खुशवक्त राय नगर फतेहपुर निवासी है वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गये और शाम पांच बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया। जिससे मरीज के अटेंडर अरविंद कुमार को एबी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध हो सका । टीम की सेवा भाव देखते हुए मरीज के अटेंडर अरविंद ने भी रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सके ।
टीम से गुरमीत सिंह , जयदेब राउत और ब्लड बैंक से संतोष ,राजू कैथवास और बृजेश उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here