बड़े – बड़े दावों को पेश करने वाले सूबे के मुखिया योगी बाबा आदित्यनाथ उर्फ़ बुलडोजर बाबा के दावा की धज्जिया उड़ाती कीचड़ युक्त सड़क
बताते चलें यह दृश्य सूबे के फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड में कासीदास पुर टिकरी मजरे भादर ग्राम पंचायत यह हाल है, जहाँ पर बाबा के कर्मचारियों या यूँ कहें कि पूर्व में. रहे तीन मन्त्रीयों वाला ज़िला रहा उसके विकास कार्यों की पोल खोलती यह सड़क ग्रामीणों राह चलाना दुश्वार हो गया,
यहाँ तक कि साईकिल व मोटर साईकिल तो निकलना कोसों दूर की बात है इस हालात में तो पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।