🖋️ पवन कुमार श्रीमाली
(स्टेड ब्यूरो चीफ यूपी)
संविधान रक्षक समाचार सेवा
💫 सब्जियों के बड़े दामों में किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया वहीं हरी सब्जियों के साथ परवल, धनिया और मूली के दाम आसमान छू रहे तो आलू ही कहां पीछे रहता और तो प्याज को तो काटने से ज्यादा खरीदने में आ रहे हैं आंसू आपको बता दें शुक्रवार को फतेहपुर मंडी में मूली की एक गड़्डी ₹60 में विकी तो धनिया 220 रुपए से ₹300 किलो तक बिका परवल 120 रुपए केजी से लेकर डेढ़ सौ रुपए किलो तक बिका वही मंडी में मिर्ची के भाव भी तीखे अन्दाज में रहे जो हरी मिर्च 15 दिन पहले 30 से ₹40 किलो थी शुक्रवार को उसका भाव 160 रुपए से लेकर 220 रुपए किलो तक रहा सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने से गरीबों की थाली का स्वाद तो बिगड़ता दिखाई दे रहा आपको बता दे सब्जियों के बढ़ते भाव ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया तो लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से रोजमर्रा की चीजें महंगी होती जा रही है ऐसे में मजदूर वर्ग के लोगों का घर चलना मुश्किल होता जा रहा है वही सब्जी कारोबारी का कहना है कि बारिश शुरू होने के बाद सब्जियों के भाव में लगातार इजाफा होता जा रहा है पिछले 15 दिनों में कई सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया है वही आम जनता का कहना है कि पहले से महंगाई की मार खेल रहे लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए जेबें ढीली करनी पड़ रही है ग्रहणियों का कहना है की रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान के नाम बढ़ने से उनके किचन का बजट खराब हो गया है सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल आने गरीब की थाली का स्वाद पूरी तरह बिगड़ चुका है गर्मी के बाद बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं पत्ता गोभी 50 तो शिमला मिर्च 120 से 150 रुपए पहुंचा तो होटल और रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर चाऊमीन की मांग बढ़ने से पत्ता गोभी भी किलो के भाव से बिक रहा है जो गोभी पहले 10 से ₹15 की मिल जाती थी वह अब 50 से 60 रुपए किलो बिक रही है वहीं दुकानदारों का कहना है कि पत्ता गोभी बड़ी मुश्किल से मिल रही है कमोवेश यही हाल शिमला मिर्च का भी है शिमला मिर्च थोक भाव ₹90 से ₹100 किलो तो आम जनता के लिए ₹120 किलो से लेकर डेढ़ सौ रुपए किलो तक बिक रही है सुबह सबसे पहले मंडी में पत्ता गोभी व शिमला मिर्च की तलाश शुरू हो जाती है
लोकल मंडियों में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
आलू 35 से ₹40 प्रति किलो, लहसुन 160 रुपए से₹200 प्रति किलो 150 रुपए से 180 रुपए प्रति किलो, पत्ता गोभी₹50 से₹70 प्रति किलो शिमला मिर्च 120 रुपए से 150 प्रति रुपए किलो, हरी धनिया₹300 से₹340 प्रति किलो, भिंडी₹40 से₹60 प्रति किलो, तरोई ₹30 प्रति किलो, खीर ₹50 प्रति किलो बैगन ₹40 प्रति किलो लौकिया ₹50 किलो घुईंया ₹60 प्रति किलो कद्दू ₹40 प्रति किलो कुंदरू₹60 प्रति किलो परवल ₹120 प्रति किलो करेला ₹40प्रति किलो लाल गजर ₹60 प्रति किलो हरी मिर्च 160 रुपए किलो नींबू₹120 प्रति किलो चुकंदर ₹60 प्रति किलो के दाम रहे