अखिलेश यादव, प्रेस कांफ्रेंस..
बलिया वसूली मामला पर- जब हम विपक्ष में रहकर सवाल उठाते थे,तो प्रदेश सरकार हमको कहती थी कि करप्शन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है,आंकड़े लेकर आते थे,दावा करते थे,लेकिन जिस तरह हम सुन रहे है कि उनके अपने नेता विधायक ही कह रहे है कि उन्होंने अपने जीवन काल मे ऐसा भ्रष्टाचार नही देखा, एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था कि भ्रष्टाचार हो रहा है
बलिया के मामले को सपा विधायक संग्राम सिंह ने इसको विधानसभा में मामला उठाया था, जबकि ऐसा कई जगह हो रहा है।
आज ‘पुलिस ही डाकू’ की हेडलाइन अखबार अगर लिख रहे है तो समझ जाइये, क्योंकि वो खुलकर लिखने को मजबूर हुए,ये स्थिति है।
‘प्रधान सांसद’ जी के क्षेत्र में पुलिस वसूली करती पकड़ी गई, हमने तो ये भी देखा कि पुलिस खुद रेट तय कर रही है कि टांग पर गोली मारने पर कितना रुपया मिलेगा।
जबकि नोएडा में जब पहला फ़र्ज़ी एनकाउंटर एक जिम ट्रेनर का हुआ था तो हमने उसको उठाया था,झांसी में इन्होंने फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया,कोर्ट से उसकी एफआईआर लिखी गई..उज़ परिवार को सरकार न्याय नही दिल पाई,उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।
सरकार में बैठे लोग जिनके पास सम्पर्क और पैसा है वो लोग लखनऊ सरोजिनी नगर के मामले में खुलासा नही होने दे रहे है।
इसी सरकार में एक आईपीएस कितने दिन फरार रहा,आप सब जानते है,फाइलें भरी पड़ी है।
सरकार ड्रोन से मरीज देख रही है, अस्पताल में ड्रोन की जरूरत है क्या मरीजो की भीड़ देखने के लिए
ये लोग मेडिकल कॉलेज बना रहे थे, 13 मेडिकल कॉलेज बना रहे थे, उनको मान्यता नही मिली।
ऐसा इसलिए है कि कुछ लोग मोहरा बन गए है,दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं, सुन रहे है मौर्या जी दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए है।
एक राज्यपाल थे यहां जो सरकार को चिट्ठी लिखते थे, अखबार की कटिंग लगाकर जातिवादी होने का आरोप लगाते थे, आज बताइये मुख्य सचिव कौन हैं, और अधिकारी कौन हैं।
आप बस खेल देखिये दिल्ली के वाईफाई पासवर्ड का।
कम्यूनल पॉलिटिक्स का अंत अगर किसी ने किया तो समाजवादी और पीडीए परिवार ने,ये लोग आरोप लगाते थे कि ये MY पार्टी है,इनको जवाब मिल गया पीडीए से।
सौहार्दमेव जयते फैसले के लिए सुप्रीमकोर्ट का धन्यवाद।
मानसून ऑफर विंटर तक डिस्काउंट के साथ चलाना पड़ेगा।
बुलडोजर से क्या फायदा जब लाइव मुठभेड़ हत्या हो जाती है।
अग्निवीर व्यवस्था को समाजवादी पार्टी कभी स्वीकार नही कर सकती,मैं खुद मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूँ, मेरे कई मित्र सेना में है।
आप 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की बात करते है तो आप नौजवान को फौज को पक्की नौकरी नही दे सकते??
भाजपा के लोग बहुत परेशान हैं इस समय,उन्हें नही पता क्या मुद्दे इस समय उठाया जाए।
मदरसों में पढ़ाई अच्छी होनी चाहिए,उनकी जो व्यवस्था थी बोर्ड की उसपर सरकार को ज्यादा हस्तक्षेप नही करना चाहिए। समाजवादी सरकार आएगी तो मदरसों को मॉडर्नाइजेशन करने के कार्य होंगे।
केशव जी आरक्षण को लेकर जो लेटर लिख रहे है वो इसलिए क्योंकि उनका प्रयास है कि दोनों पालो में खेल सकें…
संविधान में आरक्षण मूल भावना है, बीजेपी इसकी मूल भावना से छेड़छाड़ कर रही है।
बागी विधायकों पर- हमारी विधानसभा हमको न्याय देगी,हमसदस्यता खत्म करने के लिए लिखकर देंगे, हमको न्याय विधानसभा से मिलेगा, राज्यसभा चुनाव मे तो जो हुआ कैमरे पर हुआ।
आरक्षण की मूल भावना से खिलवाड़ भाजपा कर रही है,सुनने में आ रहा है कि चुनाव से पहले जो इन्होंने किया था कि कौन अधिकारी कहां तैनात होगा,फिर से उसी तरह की तैयारी है।
चुनाव में अधिकारियों ने बहुत भेदभाव किया,अधिकारियों ने बहुत खेल किया।
पल्लवी पटेल पर – मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है। अब उनकी सदस्यता कौन बचा सकता है हम ही बचाएंगे, आधी आबादी है हम उन्हें बचा लेंगे।
कुकरैल मामला -अब भाजपा वाले नाले को रिवर फ्रंट बना रहे है,नाले के पानी को कहां ले जाएंगे, जो रिवर फ्रंट बना है उसको नही सहेज पा रहे हैं, वो बेस्ट ग्रीन प्लांटेशन का उदाहरन है,उसके जो नोज़ल लगे है उनमें आज भी जंक नही लग पाया,हमने उसके पानी को चैनलाइज किया,जिसकी वजह से कोई गंदा पानी नही आ पायेगा, ये गंगा एक्शन प्लान के तहत काम हुआ था..लेकिन ये लोग नही समझ सकते, इनसे जब इत्र की बात करो तो ये लोग गोबर की बात करने लगते है
एक किलोमीटर में इन्होंने एक लाख पेड़ लगा दिए..!! झाड़ लगा दिए क्या ?