कौशाम्बी

मामले को लेकर सुलह समझौता करने की धमकी का बड़ा आरोप

थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी द्वारा सुलह बनाने व फर्जी मुकदमा लिखे जाने सहित आरोपियों से मिली भगत का गंभीर आरोप

अफवाह के माध्यम से लगातार आरोपियों द्वारा दी जाती है सुलह समझौते की धमकी का भी आरोप।

कौशाम्बी/उत्तर प्रदेश में अपराध को रोकने को लेकर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जीरो टालरेंस की नीति के तहत अधिकारियों को लगातार सक्त निर्देश देते नजर आते रहते हैं। जहां प्रदेश से गुंडाराज को जड़ से खत्म कर भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कार्यवाही की जाती रही है। वहीं योगी जी की जीरों टारलेंस की नीति को गैर जनपद से आए साथियों संग फौजी ने ठेंगा दिखाने का काम किया है जहां घर में घुसकर 7 दबंगों द्वारा पीड़ित के दोनों हांथ तोड़ दिए गए साथ ही महिलाओं व बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की गई वहीं पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू की है।इस दौरान पीड़ित परिजनों का आरोप है की आरोपियों द्वारा सुलह समझौता बनाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है वहीं पुलिस से भी आरोपियों की मिली भगत का आरोप पीड़ित की ओर लगाया जा रहा है जहां पीड़ित ने बताया की थाने जाने पर वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी द्वारा सुलह करने के‌ लिए दबाव बना रहा है और ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमा में फंसाने की बात की गई है।यही नहीं पीड़ित का यह भी आरोप है की आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं की वह भी अफवाह के माध्यम से पुलिस को खरीदने व दोषियों के नाम हटाने की बात फैलाई जा रही है जिससे पीड़ित परिवार मानसिक रूप से तनाव में हैं साथ ही पीड़ित का हांथ मारपीट के दौरान टूटने से आपरेशन की तैयारी में है जो आर्थिक रूप भी काफी परेशान हैं।घटना के वक्त का पुलिस सीडीआर निकालकर तत्काल ट्रायल के माध्यम से पीड़ित को न्याय दिलाने में सक्षम है जिसका पीड़ित परिवार को बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here