- पहले भी तीन मुकदमों में था वांछित, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
फतेहपुर, जिले में बुधवार को पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले भी हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के तीन मुकदमे दर्ज हैं।
खखरेरू थाना क्षेत्र के चांदपुर औढेरा गांव निवासी सूरज यादव खखरेरू पावर हाउस में संविदा में लाइनमैन के पद पर तैनात है। 13 जून 2022 को सूरज ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी प्रधान पति सुनील तिवारी के साथ आशू मिश्रा उर्फ आशुतोष व दो अज्ञात लोग असलहा से लैस होकर शाम को बोलेरो में सवार होकर सूरज के गांव पहुंचे। और लाइन ठीक कराने के लिए उसे जबरन बोलेरो में घसीट कर बैठा लिया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया था। सूरज के हाथ और गले में छर्रे लगे थे। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक मौके पर दौड़कर परिजन पहुंचे इससे पहले ही आरोपी हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले थे। मामले की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में उक्त दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले का शातिर अभियुक्त आशू मिश्रा फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने आज दोपहर सधुवापुर गांव स्थित गोंदौरा-सधुवापुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रमोद राव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी थाने में हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के तीन मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।