प्रयागराज की कमिष्ट्रेट पुलिस का माफियाओ के खिलाफ अभियान जारी है पुलिस ने आज प्रदेश स्तरीय भु माफिया गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया ,गणेश यादव अभी हाल ही में रंगदारी के मामले में पकड़ा गया था और पुलिस ने इसको जेल भेजा था लेकिन ज़मानत पर जेल से बाहर आने के बाद गणेश ने ज़मीन क़ब्ज़े और रंगदारी का धंधा फिर से शुरू कर दिया था। पुलिस ने इस पर शिकंजा कसते हुए इसे गिराफ्तार कर लिया ,गणेश यादव झूसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है इसके खिलाफ एक दर्ज मुकदमे भी दर्ज है ,गणेश यादव झूसी में अतीक के कई गुर्गो के साथ मिल कर प्लॉटिंग भी कर रहा था।