फतेहपुर आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व, दुर्गा पूजा/दशहरा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला शांति समिति की बैठक धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ संपन्न हुई।
जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आगामी नवरात्रि पर्व दुर्गा पूजा/दशहरा त्यौहार की जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से, आपसी भाईचारे के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में एक दूसरें की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परंपरागत तरीके से आगामी त्यौहारों को मनाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अपने अधीनस्थों को दायित्व देते हुए इसकी पूरी निगरानी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पांडाल व मेले वाले स्थानों का निरीक्षण कर ले, नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंण्डालों के आस-पास एवं मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एवं लटके हुए विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण आंचल एवं शहरी क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा में दुर्गा पांण्डालों की स्थापना से लेकर विसर्जन तक व्यवस्थओं के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन हेतु अपनी-अपनी जिम्मेदारियों एवं अपने विभागीय कार्यो से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए समय रहते आवश्यकतानुसार ठीक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गा विसर्जन के रास्तों में यदि गड्डे है तो ठीक करा लिया जाय।
जनपद में मूर्ति विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि किसी भी घटना की जानकारी सही समय एवं पूर्व में दे दे ताकि माहौल नही बिगड़ने पाए और समय रहते सुधार लिया जाय। पुलिस अधीक्षक से कहा कि एंटीरोमियो स्क्वाड टीम को पूरी संवेदनशीलता के साथ क्रियाशील कर दे और निगरानी बनाए रखे। संभ्रांत नागरिकों से प्राप्त शिकायतो/सुझाव को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने बैठक में संभ्रांत नागरिकों से अपील किया कि मिशन शक्ति अभियान को घर घर तक पहुंचाए।
पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के पदाधिकारियों एवं दुर्गा पूजा मंडली के आयोजकों से कहा कि नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा ना रखें, डीजे की उचाई ज्यादा न रखे एवं तेज ध्वनि/वाईब्रेटर ध्वनि का उपयोग न किया जाए एवं शांति के साथ मूर्ति का विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडालों एवं मेले में वाच टावर बनाया जायेगा जिससे कि अराजक तत्वों पर आसानी से निगरानी रखा जा सके और उन पर त्वरित कार्यवाही हो सके। दुर्गा पंडालों एवं मेले के आयोजकों से कहा कि अपने स्वयं सेवी एक परिचय पत्र के साथ तैनात कर दे और इसकी रिपोर्ट से संबंधित थाने को भी दे, जिससे कि सुगमतापूर्वक अयोजन हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर, उप जिलाधिकारी बिंदकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त प्रभारी धनाध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग सहित, धर्मगुरु व संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here