फतेहपुर….जनपद में बेखौफ चोरों की चहलकदमी से गाँव- गाँव में लूटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं! छूट भैया लूटेरो ने दुकान, घर आफिस, टयूवेल एवं नेशनल हाईवे इसके आलवा लिंक सड़कों पर चहलकदमी रहतीं है! जैसे ही सुनसान मौका मिला लूटेरे बदमाश चोरी करके निकल जातें हैं! और पुलिस उन लूटेरो को खोज नहीं पाती है! और फिर क्षेत्र में चोरी हो जाती है! और पीड़ित व्यक्ति थानों में चक्कर लगाते रहते हैं! और बेबस पुलिस लूटेरे बदमाशों को ढूंढ नहीं पाती है!

थारियावं थाना क्षेत्र के बरई बुर्जूग गाँव निवासी चक्रवीर नीलाम सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बतायाकि 6 मार्च 2022 अपने घर पर महेंद्रा 415 टैक्टर और ट्रांली मरम्मत करने के लिए खड़ा कर दिया था! और 8 मार्च 2022 घर से भोर पहर टैक्टर ट्रांली चोर चोरी कर ले गए! जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो देखा कि घर से टैक्टर ट्रांली चोर उठा ले गए! काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा! जिससेे पीड़ित व्यक्ति ने थाना पुलिस को सूचना देकर गुहार लगाई है! पीड़ित व्यक्ति चक्रवीर नीलाम सिंह ने बतायाकि 2018 में नया टैक्टर महेंद्रा 415 टैक्टर खरीदा गया था! पुरानी ट्रांली खराब हो गया था! जिसे बेचकर उसरैना नेशनल हाईवे पर एक दुकान से प्रेशर युक्त नई ट्रांली बनवाया था! मिस्त्री ने कहा कि उसरैना नेशनल हाईवे पर शिवम किराना की दुकान है! पहले टैक्टर बरई बुर्जुग गाँव में खड़ा था!जब नई ट्रांली बन कर तैयार हुआ तो मिस्त्री ने कहा कि अपना टैक्टर ला कर ट्रांली ले जाए! हमने अपने टैक्टर में नई ट्रांली जोड़ कर उसरैना नेशनल हाईवे के किनारे मंदिर के बगल में खड़ा कर दिया गया! जबकि रात में दो तीन बार देखा कि टैक्टर ट्रांली खडी़ है! लेकिन जब सुबह नींद खुली तो टैक्टर ट्रांली खडी़ हुई गाड़ी गायब हो गया! इधर उधर खोजबीन किया गया! लेकिन कोई सुराग नहीं लगा! थारियावं थाना में टैक्टर ट्रांली चोरी की तहरीर दिया गया है! थारियावं थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी ने बतायाकि मौके पर पहूंची पुलिस ने घटना स्थल पर पीड़ित व्यक्ति से पुछंताछ किया और अज्ञात लूटेरों की तलाश चल रही है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here