फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के थाना नगर खखरेडू के सोथरापुर नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजक मार्तंड राज सिंह उर्फ बन्ना सिंह अपनी पत्नी प्रियंका सिंह सहित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जिसमें कि श्रीमद्भागवत कथा वाचक सत्यम तिवारी जी महाराज वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा को सुनने के लिए लोग पास पड़ोस व बहुत दूर-दूर से लोग आये और श्रीमद्भागवत कथा को सुनकर खूब आनंदित हुए और लोगो ने श्रीमदभागवत कथा को सुनकर गांव के लोगों के जीवन में कुछ परिवर्तन आए और अपने आप की पहचान करें।
आप लोगों को बताते चलें कि सोथरापुर नगर से एक सौ ग्यारह कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जिससे कि इसकी गांव की गलियों में इसकी गूंज उठी
और सोथरापुर नगर में इस शोभायात्रा का समापन हुआ
आपको बता दें कि श्रीमद्भागवत कथा वाचक सत्यम तिवारी जी महाराज वृंदावन धाम से जो अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी के विवाह की कथा सुनाई और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से मनुष्य के जीवन की विशेषता बताई जिसमें अन्य जीवों की अपेक्षा मनुष्य का जीवन एक ऐसा जीवन है कि अपने भूत भविष्य और वर्तमान समय को अच्छा बनाने की गुणवत्ता है। लेकिन मनुष्य भवसागर में इतना खो जाता है कि माया रुपी अंधकार में फंस जाता है और अच्छा बुरा का मतलब भूल जाते हैं।और श्रीमदभागवत कथा सुना रहे सत्यम तिवारी जी महाराज जी कहा है कि जीवन को भवसागर से पार कर सकता है तो वह श्रीमद्भागवत कथा सुनने से हो सकती है बांकी और कहीं से नहीं जो कि श्रीमदभागवत कथा सात दिनों तक चलने वाली कथा को सुन कर लोगों ने खूब आनंद लिया ।