[

खखरेरु फतेहपुर पूरे दिन तेज गर्म हवा से आम जनमानस बेहाल हो गया है बढ़ती गर्मी के कारण आम लोगों को घर से बाहर निकलने के बाद पानी पीने के लिए दर दर भटकना पड़ता है ऐसे ही नगर पंचायत क्षेत्र में जगह जगह पेयजल की समस्या से जूझ रहे राहगीर व नगरवासियों के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में खखरेरु थाना के पास व दरियामऊ तिराहा के पास बांस की बल्ली गाड़कर फन्टी बांधकर मटके के ठंडे पानी की व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा फेल नजर आ रहा है नगर पंचायत क्षेत्र के पिन्टू राहुल प्रमोद योगेश शुक्ला असगर अली चुन्नीलाल राजेश ननका अशोक गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि 6 दिनो से प्याऊ के लिए बास बल्ली गाड़े जा रहे हैं किन्तु अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं हो पाई है राहगीर इस भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल हो रहे हैं इस सम्बन्ध में चेयरमैन ज्ञानचन्द्र केसरवानी से बात करने पर बताया कि लगभग 12 प्वाइंट में मटका रखने की व्यवस्था करवाई गई है जो एक दो दिन हो जायेगी।
[23/5, 11:45 pm] पवन कुमार श्रीमाली: ब्रेकिंग,

कानपुर के ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय कार्य

👉कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के पास एक राहगीर सड़क पर पड़ा हुआ था जिसका सर काफी फटा हुआ था ब्लड काफी तेज गिर रहा था।

👉ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई कुलदीप पाण्डे द्वारा *राहगीर को गंभीर चोट लगी होने के चलते उसको पास के *लाला लाजपतराय अस्पताल* में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया।जिनकी ड्यूटी क्षेत्र मंधना बताया जा रहा ।

👉*** ट्रैफिक पुलिस के ऐसे सराहनीय कार्य से मौके पर मौजूद आम जनमानस ने प्रशंसा कर सराहना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here