फतेहपुर/खागा – 6 दिसंबर 2022 को कन्या फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम सभा सुदेशरा विधानसभा खागा में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में कंबल वितरण व साड़ी वितरण भी किया गयाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट तथा धीरज कुमार पूर्व सभासद प्रदेश अध्यक्ष कन्या फाउंडेशन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश अंबेडकर जी ने किया कार्यक्रम का संचालन गाजी अब्दुल रहमान गनी ने किया गोष्टी कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने कहा कि कन्या फाउंडेशन लगातार सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है आज हमारे संगठन के साथी कमरुद्दीन जी ने कंबल और साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया बड़ा ही सराहनीय कार्य है इस तरह के कार्यक्रम लगातार पूरे जनपद में होने चाहिए प्रत्येक गांव में कस्बों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस तरह काम करने की आवश्यकता है
कार्यक्रम में राजेश अंबेडकर जी ने कहा कि हम लोगों को संविधान के अनुरूप चलना होगा संविधान हम लोगों को जीने की ताकत देता है
सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार पूर्व सभासद ने कहा कि कन्या फाउंडेशन लगातार गांव कस्बों से लेकर शहरों तक सामाजिक कार्यों को लेकर लगातार काम कर रहा हूं चाहे वह ब्लड देने का मामला हो चाहे वह गरीब कन्याओं का विवाह का मामला रहा हो हमारा संगठन लगातार समसामयिक मुद्दों को भी उठाता रहा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमरुद्दीन कार्यक्रम संयोजक, मुस्तकीम बाबा पूर्व सभासद, गाजी अब्दुल रहमान गनी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद अहसान रिजवान खान श्यामलाल तेंदुआ कमलेश भाई रिजवाना मोहम्मद इम्तियाज रमेश तुफैल एजाज छिटटन बेग सहित तमाम लोग उपस्थित रहे