फतेहपुर में बहुजन समाज पार्टी के 49 लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान ने आज हजारों की तादाद में जुलूस के साथ नामांकन दाखिल किया, प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान ने कहा कि जिस तरह से इस देश में बेरोजगारी चरम पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है हमारी माताएं बहने सुरक्षित नहीं है लायन ऑर्डर पूरी तरह से पूरे देश का समाप्त कर दिया गया है और प्रदेश नहीं पूरे भारत में गरीब शोषित वर्ग के लोग पूरी तरह से परेशान है मौजूदा सरकार ने भारत की जनता को लूटने का और ठगने का काम किया है तथा पूरे देश की जनता को गुमराह करके चाहे वह धार्मिक मुद्दे हो चाहे हिंदू मुस्लिम हो ऐसे तरह-तरह के मुद्दे बना करके पूरे देश की जनता को भ्रमित करने का काम किया है इन्होंने लगातार देश की आवाम से झूठ बोलकर के गलत दिशा में ले जाने का काम किया है गरीब आज पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है घर की हर एक चीज महंगी हो चुकी है जिससे गरीब मजदूर किसान पूरी तरह से परेशान है चाहे तेल हो नमक हो सब्जियां हो दाल हो चीनी हो हर एक चीज की इतनी महंगाई कर दी है कि छोटे तबके का आदमी सुकून से खाना तक भी नहीं खा पा रहा है ऐसे सारे व्यवस्थाओं से निजात दिलाते हुए हम बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएंगे आदरणीय बहन जी को प्रधानमंत्री बनायेगे और पूरे भारत में अमन चैन लागू करेंगे जिस तरह से बहन जी ने उत्तर प्रदेश को संभाला था उसी तरह बहन अब पूरे देश को संभालने जा रही हैं और पूरे देश का लॉयन ऑर्डर ठीक करके गुंडे माफियाओं को उनकी जगह दिखा करके देश की आवाम को सुरक्षित करने का काम करेंगी महगाई और बेरोजगारी का मुद्दा मायावती जी की सरकार की उपालब्धिया डाक्टर मनीष सिहं सचान जी कहा कि पेशे से डाक्टर होने के नाते उन्हे अपने जिले मे स्वास्थ सेवाओ बेहतरीन के लिए करने के लिए काफी कुछ करना है साथ ही उन्होने बताया कि बेहतर अस्पताल के साथ साथ सस्ती और अच्छी दवाई उपलब्ध कराना उनका मकसद होगा जिसमे लोकसभा 49प्रत्याशी मनीष सिहं सचान फतेहपुर गेस्ट हाउस से जुलूस मे जनसैलाब मे कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम जिला अध्यक्ष दीप गौतम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अयूब अहमद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ जिला महासचिव उमेश पासी जिला कोषाध्यक्ष संजय सचान जिला सचिव नीलू सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जडेजा पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज पासी पूर्व जिला महासचिव लालू मौर्य जिला बामसेफ संयोजक सिपाही लाल यादव जिला बी वी एफ संयोजक फूलचंद गौतम तथा सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष पीके गौतम विजयपाल पासी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा गुलशन गौतम प्रेम शंकर गौतम संतोष कुमार गौतम महेंद्र गौतम दिलीप गौतम नरेश चंद्र नागर चंद्रभान यादव सुनील कुमार गौतम अविनाश वर्मा अनिल गौतम इस तरह से लगभग हजारों की तादाद में बसपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता सुशील कुमार