ललौली थाना क्षेत्र के छीट का पुरवा गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत मे आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पलक झपकते ही कई खेतों को चपेट में ले लिया।
आग की उठ रही तेज लपटों व धुएं के उठ रहे गुबार को देखकर ग्रामीण खेतो की ओर दौड़े जिन्होंने आगजनी की त्वरित सूचना दमकल विभाग को देते हुए स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों ने लगभग पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई के बाद आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन तब तक कई किसानों की जिनमे कमलेश शुक्ला की दस बीघे, गोविंद की एक बीघे, शोभा देवी की 2 बीघे, रतिभान व सूर्य भान की 4 बीघे व कप्तान सिंह की दो बीघे खेत मे खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
आग बुझने के घण्टो बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसे ग्रामीणों ने बैरंग वापस कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन करते हुए भुक्तभोगी किसानों को शीघ्रता के साथ नुकसान की भरपाई कराये जाने व हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here