हथगांव थाना पुलिस ने पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पति समेत सास, ननद, देवर समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज अधिनियम का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाने के रज्जीपुर छिवलहा निवासी अतीक यार ने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी कायनात का निकाह कानपुर जिले के काकादेव थाने के विजय नगर कालोनी में रहने वाले आसिक अली खान के साथ की थी। पीड़िता के अनुसार ससुरालीजनो द्वारा अतिरिक्त दहेज बुलेट (बाइक) व दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी पूर्ति करने में मायके पक्ष (पिता) ने असमर्थता जताई थी। जिससे नाराज पति आसिक अली खान विवाहिता को छोड़कर एक साल पहले विदेश चला गया। ससुरालीजनों द्वारा लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में पीड़िता ने बताया की सास फरजाना, देवर सादिक अली खान, ननंद सबाना, और गुफानाना के द्वारा पीड़ित महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने हथगांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपित ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ननद व देवर समेत पांच आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने कहा कि पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।