फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के जहानपुर मजरे चक कोर्रा सादात स्कूल में घूर डालने को लेकर शिक्षिकाओं से ग्रामीणों ने अभ्रदता किया। शिक्षिका ने इसकी शिकायत थरियांव थाने में दी है। जहानपुर प्राथमिक स्कूल में गांव के कुछ आराजक तत्व स्कूल बाउंड्री के किनारे गोबर व कूड़ा फेकते हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रियंका व शिक्षिका सुमन यादव ने मना किया। उनका कहना था कि स्कूल से दूर गोबर फेंकों । घूर पड़ने की वजह से दुर्गंध आती है। साथ ही स्कूली बच्चे संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहें हैं। स्कूल में पेंटिंग का काम भी शुरू है। बाउंड्री में घूर होने से ग्रामीणों को हटाने को कहा । जिस पर गांव के पांच लोग आकर शिक्षिकाओं से अभ्रदता करने लगे। उनको धमकी दिया कि देखते हैं कैसे स्कूल आती है। इस घटना से शिक्षिकाएं डरी व सहमी हुई हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बतायाकि इसकी शिकायत थरियांव थाने में दी गयी है। इसके पूर्व यहां तैनात रहे शिक्षक अनुपम सिंह से भी ग्रामीण इसी मुद्दे को लेकर लड़ाई कर चुके है। अनुपम सिंह के निधन के बाद यहां पर कोई पुरुष स्टाफ नहीं है। जिस पर महिला शिक्षक डरी हुई है। उधर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहाकि इनको नोटिस पकड़ा कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here